ऊना/सुशील पंडित: ऊना नगर निगम के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुठार खुर्द वासी पिछले कई महीनों से ख़स्ताहाल सड़क को लेकर परेशान हैं। जुलाई माह में पंचायत वासियों द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त को पत्र सौंपा गया था। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ हैं। वहीं बीते दिनों हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर और ऊना सदर से विधायक सतपाल सिंह सत्ती द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे इसके बाद भी विभाग के कानों में जू रेंगने का नाम नहीं ले रही हैं।
इस मार्ग पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय; महिला पुलिस थाना जैसे कई बड़े सरकारी दफ़्तर के साथ- साथ चंद्रलोक कॉलोनी, गाँव रामपुर, मणि महेश कॉलोनी मौजूद हैं जहाँ हज़ारों लोग रहते हैं। बीच में रामपुर वैली पुल बंद हो जाने से ऊना और संतोखगढ़ मार्ग का यातायात इस वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरता है जिससे परेशानी और अधिक बढ़ जाती हैं। पंचायत प्रधान रचना देवी , उप प्रधान चमन लाल , कमलेश कुमारी आदि ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस समस्या का समाधान जल्द कराए। वहीं उप प्रधान चमन लाल द्वारा कहा गया कि बरसात के मौसम में मार्ग पर आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है इससे सबसे ज्यादा परेशानी मरीज़ों को हुई हैं। ऐसे में प्रशासन के समक्ष शिकायत पत्र सौंपा गया है।