ऊनाः हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित क्षेत्रीय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां इलाज के लिए आए मरीजों को उस समय दोहरा झटका लगा, जब उन्हें सरकारी कैंटीन से परोसे गए खाने में कीड़े मिले। दरअसल, देर रात मरीजों को परोसी गई दाल में कीड़ा पाए जाने से अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। इस घटना से न केवल अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि मरीजों व उनके परिजनों में भी गहरा रोष व्याप्त है। मामले को लेकर एक मरीज ने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दर्ज करवाई है।
मरीज द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर की व्यवस्था की जाती है। इसके लिए विभाग द्वारा बकायदा ठेकेदार को टेंडर दिया गया है। सोमवार रात्रि भी प्रतिदिन की भांति मरीजों को डिनर दिया गया। इस दौरान मरीजों को दी जा रही दाल में कीड़ा निकल गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि मरीजों को दिया जाने वाला खाना एक निजी ठेकेदार के माध्यम से तैयार कराया जाता है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के मेडिकल एमएस डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि हमें शिकायत प्राप्त हुई है कि खाने में कीड़ा निकला है। वीडियो और शिकायत की जांच की जा रही है। खाना तैयार करने वाले ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है और यदि उसकी लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।