युवाओं का आरोप पंचायत प्रतिनिधियों ने मैदान की मिट्टी बेच खाई , प्रशासन कर रहा अनदेखी
ऊना/सुशील पंडित: नगर निगम ऊना के अंतर्गत पड़ते गांव मलाहत स्थित खेल मैदान की हालत सुधारने का आश्वासन देकर ग्राम पंचायत के युवाओं को लुभाने का प्रयास किया गया। कई वर्षों बाद भी खेल मैदान की समस्या दूर नहीं हो सकी है। युवाओं का कहना है कि पंचायती भूमि पर बने इस खेल मैदान की मिट्टी को पंचायत के कई प्रतिनिधियों द्वारा बड़े स्तर पर प्रशासन की नाक के नीचे से बेचा गया है और प्रशासन आँखें मूँदे हुए हैं। बरसात के दौरान इस मैदान की मिट्टी सड़क पर पानी के साथ बहकर मार्ग पर जमा हो गई जिससे लोगों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना अलग से करना पड़ा है।
पंचायत वासी तरूण ठाकुर ने कहा की वर्तमान प्रदेश सरकार गांव के युवाओं के साथ भेदभाव कर रही हैं।खेल मैदान की बदहाली के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ सरकार ज़िम्मेदार हैं। आगे उन्होंने कहा कि वैसे प्रदेश सरकार समय समय पर युवाओं के लिए खेल गतिविधियाँ चलाने की बड़ी बड़ी बातें करती रहती हैं परंतु ये बातें सिर्फ़ दिखावा बनकर रह चूकीं हैं ज़मीनी हकीकत बहुत ख़राब है इससे उलट है आगे उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से इस मैदान पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। सरकार और प्रशासन को खेल मैदान पर राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि दोषियों पर कार्रवाई करके युवाओं के लिए काम करना चाहिए।