लुधियाना: पंजाब के प्रसिद्ध मेले छप्पर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इस मेले में काफी साज-सजावट भी की जाती है। इसके साथ ही मेले के दौरान राजनीतिक सम्मेलन भी आयोजित होते हैं परंतु अब सितंबर महीने में होने वाले इस मेले को लेकर कमेटी के अंदर विवाद भी सामने आया है। कमेटी के मौजूदा चेयरमैन यानी की गांव के सरपंच ने डीसी ऑफिस पहुंचकर शिकायत कर दी है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी कमेटी में दखलअंदाजी कर रहे हैं। कमेटी के द्वारा अलग-अलग स्थानों में लगाई गई बोली में भी पैसों की हेराफेरी हुई है। उन्होंने यह भी कहा है कि वसूला गया पैसा गांव पर ही खर्च किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले 50 सालों से चेयरमैन की मौजूदगी में जो कमेटी बनती रही है उसको बहाल करना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर गांव के वर्तमान सरपंच कुलदीप सिंह बोपा राय ने कहा है कि वह और गांव छप्पर के वर्तमाण सरपंच और कुछ शरारती तत्व सितंबर महीने में गांव छप्पर में लगाने वाले ऐतिहासिक मेले की बोली लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसका अधिकार समिति के पास ही है और समिति का अध्यक्ष सरपंच होता है। ऐसे में उनका कहना है कि पिछले 50 सालों से यह ऐसे ही चलता रहा है और जो भी पैसा इकट्ठा होता है उसको गांव के विकास पर खर्च कर दिया जाता है।
उनका कहना है कि पिछले दो सालों में इकट्ठे किए गए पैसों का हिसाब भी नहीं दिया गया। ऐसे में वह मांग करते हैं कि उन्हें हिसाब दिया जाए और शरारती तत्वों के खिलाफ उपायुक्त से शिकायत करने आए ताकि ऐतिहासिक मेले में उनका हस्तक्षेप खत्म हो पाए।
