चौमुखा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भुट्टो ने दिए 51 हजार रुपये
भुट्टो ने इलाके के सनातनियों से की अपील ,पौराणिक मंदिर चौमुखा के जीर्णोद्वार के लिए बढ़चढ़ कर करें दान
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने कुटलैहड़ विस क्षेत्र के सोलह सिंगी धार के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखने वाले चौमुखा महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने सोलह सिंगी धार स्थित चौमुखा गांव में मौजूद इस प्राचीन मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए अपनी ओर से 51,000 रुपये की धनराशि मंदिर कमेटी को प्रदान की। साथ ही मंदिर चमुखा में पहुंचकर उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से सभी सनातनी श्रद्धालुओं, समाजसेवियों और क्षेत्रवासियों से मंदिर के जीर्णोद्धार में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की।
भुट्टो ने कहा कि चौमुखा महादेव मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि कुटलैहड़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर भी है। मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण द्वापर युग में पाण्डवों ने अपने अज्ञात वास के दौरान निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि यह मंदिर उसी प्राचीन स्वरूप में जीर्णोद्धार किया जाएगा, जैसा इसका मूल स्वरूप रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इसकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को जान सकें।
दविंदर भुट्टो ने बताया कि चौमुखा मंदिर कमेटी द्वारा पहले भी मंदिर का बेहतर निर्माण और रख रखाव किया गया था, लेकिन बीते वर्ष आई प्राकृतिक आपदा के कारण मंदिर को भारी नुकसान हुआ। आपदा के चलते मंदिर में लगे डंगे, प्रांगण और मंदिर का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को भी गहरी ठेस पहुंची। ऐसे में अब मंदिर के जीर्णोद्धार की सख्त आवश्यकता है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई पूजा से विजय प्राप्त होती है और स्वयं भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को साक्षात आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने कहा कि पाण्डवों द्वारा स्थापित यह महादेव मंदिर सोलह सिंगी धार क्षेत्र की पहचान है और इसका संरक्षण हम सभी का नैतिक और धार्मिक दायित्व है।
उन्होंने सभी भोलेनाथ के भक्तों, क्षेत्र के गणमान्य लोगों, युवाओं और कुटलैहड़ वासियों से अपील की, कि वह चौमुखा मंदिर कमेटी द्वारा दिए गए बैंक खाते में अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ धनराशि अवश्य जमा करें, ताकि मंदिर का जीर्णोद्धार शीघ्र और भव्य रूप में किया जा सके। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़,उपाध्यक्ष एवं वीडीसी सदस्य राज कुमार मनकोटिया भाजपा के विपिन पादा युवा मोर्चा के अभय सिंह राणा राजेंद्र ठाकुर रिशु वन्याल के अलावा कमेटी सदस्य एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
