प्रयागराजः फूलपुर में चार दिन पहले हुई लाखों की ज्वैलरी लूट मामले का पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने 20 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में डाका डाल दिया। फिर डकैती की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। महिला के कब्जे से ज्वैलरी पुलिस ने बरामद करते हुए उसे और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया, महिला ने लूट की झूठी कहानी रचने से पहले 16 तोला गहना घर में ही बक्से में छिपा दिए थे। पुलिस ने गहने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि वीरकाजी गांव निवासी मोहम्मद शाहिद ट्रांसपोर्टर हैं। वह कानपुर में रहते हैं। उनकी पत्नी आफरीन (40 साल) गांव में 13 और 7 साल की दो बेटियों संग रहती है।
आफरीन फातिमा पत्नी सैयद मो. शाहिद ने 22 सितंबर को पुलिस को अपने साथ हुई लूट की घटना की तहरीर देते हुए बताया था कि रात लगभग 11:30 बजे उसके घर में दो नकाबपोश बदमाशों घुस आए। चाकू की नोक पर बंधक बनाकर ज्वैलरी की लूट की गई है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। मामले के खुलासे के लिए डीसीपी गंगानगर ने पुलिस टीमों का गठन किया। एसओजी प्रभारी सुख चैन तिवारी के साथ ही सर्विलांस और पुलिस की टीम लग गई। जांच में पता चला की लूट की वारदात फर्जी है।
शाहनवाज ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह पिछले डेढ़ साल से आफरीन के संपर्क में था। एक मजार पर मुलाकात के बाद दोनों नजदीक आए। पति के कानपुर में रहने का फायदा उठाकर दोनों का रिश्ता परवान चढ़ता गया। पुलिस ने बताया कि आफरीन ने लूट की झूठी कहानी रचने से पहले 16 तोला गहने घर में ही बक्से में छिपा दिए थे। बाद में पुलिस ने गहने बरामद कर लिए। आफरीन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी छोटी बेटी को भी ‘लूट की स्क्रिप्ट’ रटा दी थी। बच्ची ने मौके पर पहुंचे पुलिसवालों को वही कहानी दोहराई, लेकिन बड़ी बेटी ने कहा कि वह सो रही थी और उसे कुछ पता नहीं।
डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया- दोनों के बीच डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने योजना बनाई थी कि ज्वैलरी को छुपा लिया जाए और जब मामला शांत हो जाए, तब उसका प्रयोग किया जाएगा। लेकिन तब कर पुलिस ने इस लूट का खुलासा कर दिया है। फिलहाल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।