ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव समूर में एक स्कूल बस अचानक सड़क धंसने से बीच रास्ते में ही फंस गई। हादसे के समय बस में स्कूली बच्चे सवार थे, गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई, और हादसा होते-होते टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क गांववासियों द्वारा स्थानीय स्तर पर पक्की की गई थी, परंतु कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते यह सड़क खोखली हो चुकी थी, क्योंकि पानीके तेज बहाव के कारण सड़क की निकली मिट्टी निकल गई थी।जैसे ही स्कूली बस उस स्थान से निकली ताे सड़क धंस गई और बस उस में फंस गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद की तस्वीरें साफ तौर पर दिखा रही हैं कि सड़क किस तरह से बीच से धंस गई है और बस उसमें फंसकर एक ओर झुक गई थी परंतु बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं।