मोगा: गांव जीरे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेज बारिश के बाद ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण एक कार बह गई थी। इस कार में कर्ण नाम का युवक मौजूद था। वह युवक 23 जुलाई से लापता था। एनडीआरएफ टीम, गांव वासियों और मोगा प्रशासन ने मिलकर चप्पा-चप्पा छान दिया और आज चार दिन के बाद उस युवक का मृत शरीर बरामद हो गया है।
मृत शरीर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। गांव बुगीपुरा के लोग लगातार गुरुद्वारे में अरदास कर रहे थे कि बस कर्ण मिल जाए। चाहे जिंदा या फिर मृत ऐसे में आज उसका शव मिलने के बाद गांव वासियों ने दोबारा से गुरुद्वारा साहिब में जाकर उसको श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि कर्ण की मौत से पूरा गांव सदमे में आ गया है। गांव के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए उसका मृत शव ढूंढ लिया। उन्होंने हर नाले, हर गली की तलाशी ली और उसका मृतक शरीर ढूंढ लिया। शरीर सड़ गया था और उसमें जान नहीं थी।