हमीरपुरः सड़क किनारे एक युवती का नग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को कुत्ते बुरी तरह नोच रहे थे। 20 मीटर के दायरे में खून ही खून फैला देख पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या कुछ घंटे पहले ही हुई है। आशंका है कि हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।
जानकारी मुताबिक, मौदहा थाना के मौदहा-राठ मुख्य मार्ग पर राहगीरों ने गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे रमना गांव के पास खून देखा। राहगीरों ने गाड़ी से उतरकर जांच की तो सड़क से महज 3 मीटर की दूरी पर रोड किनारे महिला का नग्न अवस्था में शव दिखाई दिया, जिसे कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे। राहगीरों ने की सूचना पर मौदहा के सीओ राजकुमार पांडेय और मौदहा थाना प्रभारी उमेश सिंह मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को कपड़े से ढकवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया- सड़क पर खून के धब्बों का सैंपल लिया गया है। महिला के शरीर के कंधे के हिस्से पर बैंगनी रंग का एक सूट है। बाकी हिस्से के कपड़े गायब हैं।
सीओ मौदहा राजकुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके। आशंका है कि हत्या करके शव को लाकर यहां फेंका गया है। शव का मेडिकल कराया जाएगा, इसके बाद ही हत्या और रेप की पुष्टि हो सकेगी। आगामी जांच जारी है।