कपूरथला : जिले के गांव खीरांवाली के पास एक कार में एक युवक का शव बरामद हुआ है। घटना को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक बेहोशी की हालत में कार में गांव खीरांवाली के पास सड़क पर पड़ा हुआ है।
उन्होंने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से युवक को सिविल अस्पताल कपूरथला ले जाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सोनमप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तलवंडी चौधरियां के रूप में हुई है। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और बीती रात कपूरथला से दवा लेकर अपने गांव लौट रहा था।
ए.एस.आई. ने बताया कि मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों को सौंप दिया गया है और 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है।