गिरिडीहः जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसकी ही प्रेमिका के घर की खिड़की से लटका था। घटना देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव की है। मृतक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। इधर, आरोपी पक्ष घर से फरार है। मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा निवासी वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी के पुत्र सोहेल अंसारी उर्फ शाहिल (30) के रूप में की गई है। वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी देते हुए मृतक के पिता मकबूल ने बताया कि उसके बेटे का शव उसकी प्रेमिका के घर की खिड़की में फंदे से झूलता पाया गया है। उनके बेटे और उस घर की युवती का एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोहेल के प्रेम-प्रसंग को लेकर गांव में लड़की के परिजनों के साथ कई बार पंचायती हो चुकी थी। शव घर के बाहर के हिस्से से खिड़की के ग्रिल से फंदे के सहारे लटका मिला। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव, एएसआई बुद्धदेव उरांव व अन्य पुलिस जवानों के साथ सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे ओर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए।
एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम -प्रसंग में हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। शव देख कर ऐसा लग रहा है कि सोहेल की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया है। घटना के बाद घर के सभी सदस्य मौके से फरार है। पुलिस ने टेक्निकल टीम के सहारे पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।