जोगिन्द्रा सेंट्रल की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ और मजबूत-किशन देव
बद्दी/सचिन बैंसल: जोगिन्द्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव एम्प्लॉइज यूनियन द्वारा शनिवार को बैंक अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं प्रबन्ध निदेशक पंकज सूद से मुख्य कार्यालय में मुलकात की । इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष किशन देव द्वारा समस्त कर्मचारियों की ओर से बैंक प्रबंधन का कर्मचारियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन बतौर एक्स्ग्रेशिया तथा 3 फीसदी महंगाई भत्ता एरियर सहित जारी करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया।
यूनियन इस कदम का खुले दिल से स्वागत करता है और मानता है कि बैंक प्रबंधन का यह निर्णय कर्मचारियों के प्रति बैंक प्रबंधन के सकारात्मक दृष्टिकोण और उनके कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें और अधिक उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित करेगा। इसी क्रम में, यूनियन द्वारा बैंक के सभी ग्राहकों और आम जनता को यह सूचित किया गया है कि जोगिन्द्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की वित्तीय स्थिति अत्यादिक सुदृढ़ और मजबूत है।
जोगिन्द्रा बैंक दशकों से लगातार लाभ कमा रहा है और इसके वित्तीय प्रबंधन में किसी भी तरह की प्रतिकूल या नकारात्मक बात नहीं पाई गई है। बैंक की कार्यप्रणाली पूर्णत: पारदर्शी और नियमों के अनुरूप है। इसलिए, यूनियन जनता से यह अनुरोध करती हैं कि वे बैंक के संबंध में फैलाई जा रही किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी के प्रभाव में न आएं । बैंक अपने ग्राहकों की जमा राशि की सुरक्षा और उन्हें बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
विश्वास ही बैंक की सबसे बड़ी पूंजी है, और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपका बैंक सुरक्षित हाथों में है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर बैंक यूनियन के सचिव कैलाश शर्मा और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।