ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जारी है। इस बार जिले की कुल 23 यूनिट के अंतर्गत 155 दुकानों की नीलामी की जा रही है।
पिछले वर्ष 143 दुकानों की नीलामी से सरकार को 117 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि इस वर्ष का कुल रिजर्व प्राइस 118 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। अब तक 17 यूनिट की नीलामी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है, जबकि शेष यूनिटों की नीलामी की प्रक्रिया जारी है।
जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।ि