राजस्थानः व्यापारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बीच सड़क गिर गया। जिसके बाद हमलावरों ने जमीन पर गिरे व्यापारी पर लोहे के पाइप और लात-घूसों से हमला कर दिया। व्यापारी के सिर में गंभीर चोट आई है। हमलावरों ने दोनों पैर भी तोड़ दिए। घटना के बाद आस-पास के लोग जमा हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना रविवार की है और सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है।
इधर घटना की सूचना महामंदिर थाने की पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। घटना के बाद सोमवार को गुस्साए व्यापारियों ने भदवासिया मंडी का गेट बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
घायल तिलोक चंद (55) के भाई ताराचंद की ओर से महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनके भाई भदवासिया मंडी में सब्जी का व्यापार करते हैं। 14 दिसंबर की सुबह 11:30 बजे वो सब्जी बेचने के लिए दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान अशोक चौधरी निवासी थबुकडा ओर प्रकाश फौजी अपने साथियों के साथ आए। जान से मारने की नीयत से मेरे भाई पर लोहे के सरिया, पाइप से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई।