पंचकूला: पहाड़ी क्षेत्र मोरनी जिले से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। लड़की का परिवार और ग्रामीण लोगो चंडी मंदिर थाना में पहुंच गए हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लड़के के द्वारा उनकी लड़की को भागने का आरोप लगाया है। इस मामले में हिंदू संगठन के लोग भी इकट्ठे हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
उनका कहना है कि परिवार वालों ने उन्हें लड़की के लापता होने की सूचना दी थी। इसके बाद मामला दर्ज करके जांच शुरु करी। परिवार वालों का कहना है कि यह पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा है क्योंकि लड़का मुस्लिम है और लड़की हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती है। परिवार वालों ने यह मांग की है कि इस मामले में उचिक कार्रवाई की जाए।
लड़की के परिवार वालों और ग्रामीण लोगों ने बताया कि रायपुर रानी क्षेत्र के रहने वाला एक मुस्लिम युवक उनकी लड़की को भगा ले गया। पूरा मामला लव जिहाद के साथ जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि लड़के ने अपनी पहली बीवी को तलाक दे दिया है। वह उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। इस मामले पर हिंदू संगठन भी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
परिवार वालों ने कहा कि मुस्लिम युवक उनकी बेटी को भगाकर पंजाब ले गया और हाईकोर्ट में शादी कर ली। शादी के बाद उसने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग भी की है। इस मामले में पंचकूला पुलिस के एसीपी अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को इसकी शिकायत मिली थी। पिता ने शिकायत दी थी कि उनकी लड़की लापता है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और लड़की को ट्रेस करने की कोशिश की।
जांच में पता चला कि लड़की ने हाई कोर्ट में शादी कर ली है और हाईकोर्ट में प्रोटेक्शन के लिए भी अपील की है। पुलिस का कहना है कि अब जांच में ही पता चलेगा कि लड़की अपनी मर्जी के साथ गई है या फिर कोई दबाव में गई है। इस मामले में लड़की हिंदू और लड़का मुस्लिम परिवार से है जो भी जांच में आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।