सिर्फ तीन साल की नाकामियों पर पर्दा ड़ालने के लिए आईवाश
बद्दी:मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दून विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर जिला भाजपा प्रवक्ता एससी मोर्चा भाजपा डा संदीप कुमार सचदेवा ने सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटियां दी थी उसमें एक भी पूरी नहीं हुई। अब मुख्य मंत्री हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर विकास व आत्म निर्भरता का झूठा अलाप कर रहे हैं। संदीप ने कहा कि प्रदेश सिर से पैर तक कर्जे में डूबा हुआ और मुख्यमंत्री किस आधार पर दावा कर रहे हैं कि 2027 तक प्रदेश आत्म निर्भर हो जाएगा जबकि सरकार ने कर्ज लेने के सारे रिकार्ड तोड दिए हैं।
उन्होने कहा कि दो साल में हमारा प्रदेश आत्म निर्भर व विकसित कैसे बनेगा यह रोड मैप कहां है और किसने बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2032 तक हर व्यक्ति के हाथ में पैसे होंगे लेकिन तब तक हर व्यक्ति के उपर और ज्यादा कर्ज चढ़ चुका होगा। उन्होने कहा कि दून विधानसभा में बहुत सारी गरीब महिलाएं है और अगर सबको नहीं देने तो उनको ही मुख्यमंत्री 1500-1500 रुपये दे देते।
दून को कुछ नया नहीं दिया-डा संदीप
डा संदीप ने कहा कि जयराम ठाकुर ने पटटा में लोक निर्माण का एक्सईएन आफिस दिया था जिसको डी नोटिफाईड करके पुन: खोलने की घोषणा की गई है। अस्पताल का निर्माण भाजपा सरकार के समय शुरु हुआ था और उसका सिर्फ फीता मुख्यमंत्री व विधायक ने काटा है। जिला प्रवक्ता एससी मोर्चा ने कहा कि जो जो सीएम ने दून में बडी बडी घोषणाएं की है उसके लिए पहले तो बजट नहीं आएगा और यह ऐसे प्रोजेक्ट हैं और जो सरकार अपने बचे हुए दो साल के कार्यकाल में पूर्ण नहीं कर पाएगी क्योंकि यह समस्त बडे काम पांच साल में भी पूर्ण नहीं होंगे, और सिर्फ पटिटकाएं लगाने के फेर में राजनीति चमकाई गई है।
जिला प्रवक्ता ने कहा कि बददी व दून की समस्त सडक़ों का बुरा हाल है और लोग इनको लेकर धरना प्रदर्शन व मुंडन तक करवा चुके हैं और तीन साल में सडक़ें ही नहीं सुधरी तो सीएम के वादे पूरे होने पर भी संशय है। संदीप ने कहा कि साई रोड से एक दो दिन के लिए रेहडियां हटाई ताकि सीएम की जनसभा हो सके लेकिन स्थिति फिर वही की जस से तस हो गई। मुख्यमंत्री की सभा स्थल पर कब्जे हटाए गए तो उसी शाम को दोबारा स्थापित हो गए ।