जालंधर/वरुण : लोकसभा उपचुनाव के रुझान को लेकर स्पोर्ट्स काॅलेज कपूरथला रोड जालंधर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा हिदायतें जारी की गईं। दरअसल, चुनावी रुझान को लेकर स्पोर्ट्स कॉलेज कपूरथला रोड पर उम्मीदवारों के साथ-साथ भारी गिनती में चुनावी पार्टियों के समर्थक भी मौजूद रहेंगे। जिसके कारण कपूरथला रोड पर भारी ट्रैफिक की समस्या रहेगी।
जिसके कारण प्रशासन ने जनता को कोई परेशानी न झेलनी पड़े, इसको मद्देनजर रूट को डायवर्ट किया है। इसलिए प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे 13/05/2023 को सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नीचे लिखे रूट का इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस संबंधी ट्रैफिक पुलिस ने हैल्पलाइन नम्बर 0181-2227296 भी जारी किए हैं। जिस पर संपर्क कर अधिक जानकारी ली जा सकती है।
यह है रूट प्लान
- जालंधर शहर से कपूरथला की तरफ जाने वाली ट्रैफिक- कपूरथला चौक से वर्कशाप चौक से मकसूदां चौक मेन हाईवे होकर निकलेगी।
- कपूरथला से जलंधर शहर को आने वाली ट्रैफिक :- कपूरथला से वाया करतारपुर से मकसूदां बाईपास से पी.ए.पी चौक से होकर अंदर आएगी।
- बाबू जगजीवन राम चौक, बस्ती बावा खेल आदि से कपूरथला को आने/जाने वाली ट्रैफिक :- बस्ती बावा खेल नहर पुली से बाबू जगजीवन राम चौक और बस्ती बावा खेल आदि को आएगी।
