चंडीगढ़ः सेक्टर 38 वेस्ट में बनी शाहपुर आवासीय कॉलोनी को लेकर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह से ही एस्टेट कार्यालय के बुलडोज़रों की मदद से कॉलोनी के मकानों को ढहाना शुरू कर दिया गया। एस्टेट कार्यालय के अधिकारियों ने जिन मकानों को अदालत से स्टे मिला हुआ था, उन पर क्रॉस का निशान लगाकर छोड़ दिया गया है। एस्टेट कार्यालय ने कॉलोनी के निवासियों को पहले ही 30 सितंबर तक खाली करने की चेतावनी दे दी थी।
इसके बाद डीसी की ओर से लिखित आदेश जारी किए गए। कार्रवाई के लिए 4 जे.सी.बी., 10 ट्रक और 200 मजदूर मौके पर लाए गए। मुख्य इंजीनियर को कार्रवाई का कमान सौंपा गया है, जबकि एसडीओ और जेई भी मौके पर मौजूद हैं। किसी भी तरह की किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने 200 पुलिस कर्मचारी, 4 डीएसपी, महिला कांस्टेबलों सहित एसएसपी की टीम तैनात की है। इसके साथ ही चार एंबुलेंसें भी घटनास्थल पर रखी गई हैं।