तीसरी मीटिंग में भी एडहॉक कमेटी के हाथ खाली, अब खुद फील्ड में उतर कर होगी जांच- चेयरमैन अग्रवाल
जालन्धर/(ENS): शहर में बन रही अवैध बिल्डिंगो से निजी वसूली का धंधा बंद करने और निगम की आय बढ़ाने के मकसद से बनाई गई बिल्डिंग विभाग की एडहॉक कमेटी द्वारा आज तीसरी बार एमटीपी विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता खुद मेयर विनीत धीर तथा कमेटी के चेयरमैन अश्रिवनी अग्रवाल द्वारा की गई। मगर इस बार फिर कमेटी के हाथ कुछ नहीं लगा।
एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि एटीपी तथा इंस्पैक्टरों द्वारा रिकार्ड नहीं दिया जा रहा तथा एक सप्ताह का समय दिया जाए अगली बैठक में कमेटी को सौंप दिया जाएगा। कमेटी के चेयरमैन अश्विनी अग्रवाल ने कहा कि 9 मई को हुई बैठक में 15 बिल्डिंगों का रिकार्ड मांगा गया था । इसके बाद 15 दिनों बाद हुई बैठक में भी कुछ अन्य बिल्डिंगों तथा कालोनियों का रिकार्ड मांगा गया था , जिसे अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया। आज सभी अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी गई है और एक सप्ताह में मांगे गए रिकार्ड को उपलब्ध करवाया जाए वरना गैरजिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए सरकार को पत्र भेजा जाएगा।
इसी के साथ मीटिंग में फैसला लिया गया कि शहर में बन रही अवैध बिल्डिंगों सबंधी जांच करने के लिए अब कमेटी के सदस्य एवं सबंधित एटीपी तथा इंस्पैक्टर को साथ ले जाकर जांच की जाएगी। अगर कोई कमी पाई गई तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। इस बैठक में कमेटी के चेयरमैन अश्विनी अग्रवाल सदस्य सुदेश भगत, हरशरण कौर हैप्पी, राजेश ठाकुर, पिंदरजीत कौर तथा बिल्डिंग विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।