हरियाणा: फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को कॉल और वॉट्सऐप पर मैसेज कर धमकी दी गई है। उन्हें एक विदेशी नंबर से मैसेज आया, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। सिंगर की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। सिंगर मनकीरत औलख को जो मैसेज आया है, वह पंजाबी में है।
इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थाना मटौर और सीआईए स्टाफ मोहाली की एक टीम ने जांच के दौरान मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी हरजिंदर सिंह निवासी खुड्डा जस्सू, सारंगपुर और रविंदर सिंह निवासी खुड्डा जस्सू सारंगपुर के बारे में पता चला।
पुलिस ने जांच के बाद हरजिंदर सिंह उर्फ रविंदर सिंह को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। वह पिछले कुछ सालों से इटली में रह रहा था और अब विदेश भागने की फिराक में था। हरजिंदर सिंह उर्फ रविंदर सिंह पुलिस की कस्टडी में है, जिससे कई और खुलासे होने की संभावना है।