ऊना/सुशील पंडित: एक नबंवर को पिस्टल की नोक पर अगवा कर व्यक्ति से मारपीट व लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने लुधियाना से पकड़ कर आज माननीय अदालत में पेश किया जिस का पांच दिन का रिमांड प्राप्त हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 1 नबंवर 25 को पुलिस थाना मैहतपुर के अन्तर्गत देहलां में एक व्यक्ति को उसकी गाडी रिपेयर की दुकान से पिस्टल की नोक पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती गाडी में बैठाकर गांव वहड़ाला से होते हुए जंगल में ले जाकर इसके साथ लोहे की रोड़ से मारपीट की व बेहोशी की हालत में संन्तोषगढ के पास एक नाले में फैंककर चले गए और उसकी जेब से करीब 22,000/- रूपये निकल लिए।
जिस की सूचना पर 2 नबंवर 25 को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना मैहतपुर में वीएनएस व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज किया गया। जिस की छानबीन करते हुए पुलिस ने एक युवक को पंजाब के लुधियाना से काबू किया है।
जिसे आज माननीय अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपित की पहचान अनमोल सिंह राणा उर्फ मिंकल (23) पुत्र राकेश राणा निवासी सिहाला, डाकघर समराला, जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। वहीं पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ में और लोगों की संलिप्ता का भी पता चलेगा।