मोगा: Punjabi Film Industry की Actress Tania Kamboj के पिता पर गोलियां चलाने वाले आरोपियों का पुलिस ने Encounter किया है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर कम्बोज पर हुए हमले के बाद पुलिस मुस्तैदी से हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। पंजाब पुलिस की AGTF और काउंटर इंटेलीजेन्स की टीमों सहित 10 टीमेंं आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
SSP Ajay Gandhi ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कंबो खुर्द इलाके में गाड़ी में सवार होकर देखे गए है। जिसके बाद पुलिस ने टीम बना कर आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाया। जिसका पता चलते ही आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपी घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से आरोपी गुरलाल, खुशप्रीत और गुरमन को काबू कर लिया है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से एक गाड़ी और 2 वेपन बरामद किए है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी लंडा हरिके गैंग के संपर्क में थे।
आरोपियों ने डाक्टर अनिलजीत कम्बोज को जिला मोगा के कस्बा कोट ईसे खां में दिन दिहाड़े गोलियां मारी थी। जब वह हरबंस नर्सिंग होम में मौजूद थे। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया था।