जालंधर/ENS: पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व मे सीआईए स्टाफ की टीम ने एक आरोपी को गैरकानूनी पिस्तौल और जिन्दा कारतूसो सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ वंश पुत्र जीत लाल निवासी फगवारी मोहल्ला गढ़ा के रूप मे हुई है।
जानकारी देते हुए ACP परमजीत सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को जांच के दौरान सीआईए की टीम वर्कशॉप चौक के नजदीक तैनात थी। इस दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अभिषेक इलाके में आपराधिक वारदात की नियत से घूम रहा है। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उससे एक गैरकानूनी .32 बोर पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने पुलिस को दो गैरकानूनी .30 बोर पिस्तौल बरामद करवाई। आरोपी के खिलाफ पहले से ही एफआईआर नंबर 103, दिनांक 15.08.2023 के तहत धारा 323, 324, 325, 326, एवं 34 आईपीसी थाना डिवीजन नंबर 7, जालंधर में दर्ज है।
