पंचकूलाः जिले के पिंजौर थाने में पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी सन्तरी को चकमा देकर भाग गया, लेकिन पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए आरोपी मोहम्मद तौसीफ को कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कुछ दिन पहले पोक्सो एक्ट में असम से गिरफ्तार किया था और वह 6 दिन के पुलिस रिमांड पर था। पिंजौर थाने में कार्यरत संतरी को बाथरूम जाने का बहाना बनाकर आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया।
जानकारी देते डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने कस्टडी से भागे आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस कस्टडी से भगाने के मामले में आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि आरोपी को पोक्सो एक्ट के मामले में पिंजौर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 6 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था और इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया, लेकिन पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर-अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद तौसीफ के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का भी मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में गलती करने वाले संतरी के खिलाफ कानूनी जांच की जा रही है और संतरी को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की कस्टडी में है। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।