नई दिल्ली : बिहार के बेगूसराय में मंगलवार एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह-सुबह ऑटो और कार में भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी ऑटो सवार हैं। कार में बैठे 3 लोग घायल हैं। हादसे के बाद लोगों के शव ऑटो में फंस गए। घटना हादसा एफसीआई थाना क्षेत्र के NH-31 फोरलेन पर थाना क्षेत्र के बीहट रतन चौक के नजदीक हुआ।

मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार एक ऑटो सिमरिया की ओर से जीरोमाइल की ओर आ रही था कि तभी रतन चौक के समीप स्वीफ्ट कार से भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद मचे कोहराम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे तथा पुलिस को सूचना ही। इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से 3 घायल को निजी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है।