प्रदेशभर से महिला व पुरूष ओपन वर्ग में 32 टीमें लेंगी हिस्सा
– पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर होंगे खेल के अतिथि
बद्दी/सचिन बैंसल: 63वीं सीनियर स्टेट वॉलीबाल चैंपियनशिप का बद्दी में 14 से 16 नवंबर तक आयोजन होने जा रहा है। प्रदेश भर से महिला व पुरूष ओपन वर्ग की लगभग 32 टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचेंगी। तीन दिवसीय चैंपियनशिप का कुडांवाला ग्राउंड में आयोजन होगा, जिसमें पहले दिन सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व वॉलीबाल फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर भी उपस्थित होंगे। यह खेलें सुबह नौ से शाम के छह बजे तक चलेंगी।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि कुडांवाला के खेल मैदान में यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। यह पहला मौका है जब बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में इस खेल का आयोजन होगा। क्षेत्र के युवा और खिलाड़ियों की टीमें इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं। इस स्पर्धा का समापन 16 नवंबर को होगा, जिसमें प्रदेश के खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा सहित अन्य मुख्यतिथि भी शामिल होंगे।
यह चैंपियनशिप आेपन महिला व पुरूष वर्ग में होगी, जिसमें खेल विभाग के हॉस्टल व विभागीय टीमें हिस्सा ले सकेंगी। मुख्यतिथि द्वारा चैंपियनशिप के विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।