हवन और भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बद्दी:नगर निगम बद्दी के वार्ड नंबर 8 स्थित प्राचीन शिव मंदिर का 18वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंदिर समिति के सदस्यों आरबी सिंह, जसदेव सिंह, जोगी राम, मीत फौजी और बिल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मंगल आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के लिए वैदिक विधि-विधान से हवन यज्ञ किया गया।
स्थापना दिवस पर आयोजित भंडारे में हाउसिंग बोर्ड फेस-1 और फेस-2 के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन में तन, मन व धन से सहयोग किया। मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया।

