भरतपुरः सेवर थाना इलाके में थार गाड़ी और ईको वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में बैठे लोग अंदर फंस गए। लोगों ने वैन को काटकर उन्हें बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद थार सवार युवकों की लोगों ने पिटाई कर दी। हादसे में ईको वैन सवार 1 महिला और ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार रात करीब 9 बजे हुआ। जयपुर के फागी इलाके के 9 लोग वैन में सवार होकर वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान सेवर थाना इलाके के अखड्ड चौराहे के पास एक थार गाड़ी डिवाइडर पार कर सामने से आ रही ईको वैन से टकरा गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। तुरंत मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। थार में 4 युवक सवार थे। लोगों ने उनकी पिटाई कर डाली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही वैन को काटकर दोनों शवों और घायलों को बाहर निकाला।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने वैन में बैठे लोगों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्राइवर और एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के शवों को रात में मॉर्च्युरी में रखवाया गया। बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसमें से एक घायल को जयपुर रेफर कर दिया गया है।