नई दिल्लीः अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह ट्रंप सरकार में DOGE चीफ का पद संभाल रहे थे। मस्क ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर मेरे कार्यकाल का अंत हो गया है। मैं सरकार के बेफिजूल खर्चों को कम करने के लिए अवसर देने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताता हूं। DOGE का मिशन समय के साथ और मजबूत होगा।

बता दें कि कुछ समय से ऐसी अटकलें थीं कि DOGE का कामकाज देखने की वजह से वह अपने कारोबार पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब ट्रंप के One Big Beautiful Bill को लेकर वह उनसे खफा बताए जा रहे थे। इस पर मस्क ने कहा था कि मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा हो सकता है या वह बेहतरीन हो सकता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक साथ दोनों हो सकता है।