श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला किया है। जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने उधमपुर के बसंतगढ़ में इस हमले को अंजाम दिया। सेना के अधिकारी ने बताया कि दोपहर में सुरक्षाबल गश्त लगाने का काम कर रहे थे और इसी दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। जिसमें एक जवान शहीद हो गया।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में शहीद होने वाला जवान इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह हरियाणा के रहने वाले थे।
अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।