हिमाचल: बरसाती मौसम के कारण हालात दिन ब दिन खराब हो रहे हैं। बारिश और बादल फटने के कारण जिले में भारी तबाही मची हुई है। ऐसे में प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की गाड़ी पर अचानक पत्थर आकर गिर गए। ऐसे में लैंडस्लाइड होता देख पूर्व सीएम ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं इस खतरनाक मंजर का एक वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि मंडी उन जिलों में से है जहां पर आपदा के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
इस जगह भी हो चुका है भूस्खलन
आपको बता दें कि चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पंडोह में भी भूस्खलन हुआ है। इसके कारण से लगभग 6.5 किलोमीटर का रास्ता ब्लॉक कर दिया जिसके बाद जेसीबी को बुलाकर मलबा भी हटाया गया है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अनुसार, जिले में बीते 12 दिनों में 15 लोगों की जान चली गई है। वहीं 27 लोग लापता हो चुके हैं। 16 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना को भी काफी नुकसान हुआ है।
राज्य में हुई काफी तबाही
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 20 जून से लेकर 11 जुलाई के बीच में में बादल फटने और बारिश के कारण 92 लोगों की जान चली गई है। मरने वाले लोगों में 56 मौतें बादल फटने, भूस्खलन, अचानक बाढ़ बिजली के झटके और डूबने के कारण हुई है। वहीं बाकी 36 मौतें सड़क दुर्घटनाओं से जुड़ी हुई थी। इसके प्रभाव में कुल्लू, चंबा और मंडी जैसे जिले भी आए हैं। यहां पर राज्य भर में 844 घर और 631 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा 164 दुकानें , 31 वाहन और 14 पुल भी टूट गए हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति भी इसके कारण प्रभावित हुई है। वहीं 463 ट्रांसफॉर्मर और 781 जल योजनाएं अभी भी बाधित हैं।