नई दिल्लीः नोएडा के सेक्टर-80 स्थित कपड़ा फैक्ट्री में भयानक आग लगने की घटना सामने आई है। थाना फेज-2 क्षेत्र के बी-79 में स्थित इस होजरी कपड़ा फैक्ट्री में प्लास्टिक के थैले का निर्माण किया जाता है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही है। वहीं मौके पर पहुंचे सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए 30 दमकल गाड़ियों को लगाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि लगभग 4.5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है कि आग किन परिस्थितियों में लगी और क्या फैक्ट्री में आवश्यक सुरक्षा उपकरण मौजूद थे या नहीं। फैक्ट्री को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।