ऊना/सुशील पंडित: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) ऊना के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा 13 से 22 नवंबर तक बंगाणा ब्लॉक के गांव टिहरा में दस दिवसीय मशरूम खेती प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर की परीक्षा 24 नवंबर 2025 को पीएनबी आरसेटी ऊना में आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 25 महिलाओं एवं 2 पुरुषों सहित कुल 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की संपूर्ण तकनीकों, आवश्यक कौशल एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शर्मा ने बताया कि यह पाठ्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने स्वयं के उद्यम स्थापित कर सकें। पीएनबी आरसेटी ऊना द्वारा प्रतिभागियों को उद्यम स्थापित करने में दो वर्षों तक हैंडहोल्डिंग सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें बैंक ऋण से जोड़ने (क्रेडिट लिंकेज) तथा अन्य आवश्यक मार्गदर्शन शामिल है। यह सभी प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होते हैं तथा आवास व भोजन की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।
नए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जल्द होंगे शुरू
पीएनबी आरसेटी ऊना दिसंबर 2025 के प्रथम सप्ताह के अंत से बंगाणा ब्लॉक में 14 दिवसीय जूट बैग निर्माण प्रशिक्षण तथा 38 दिवसीय कंप्यूटर कोर्स (एमएस ऑफिस एवं टैली सहित) आरंभ करने जा रहा है। इच्छुक युवक-युवतियां आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय समय में निदेशक सुधीर शर्मा अथवा संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-223147 पर सम्पर्क किया जा सकता है।