बेंगलुरूः एयरो इंडिया 2025 की आज से शुरुआत हो गई। यह शो एशिया के सबसे बड़े एयर शो में से एक है। शो बेंगलुरु के येलाहेंका एयरफोर्स स्टेशन पर 10 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा। इसमें कई आधुनिक फाइटर जेट और ड्रोन तकनीक देखने को मिलेंगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया। शो में करीब 30 देशों के रक्षामंत्री या प्रतिनिधि और 43 देशों के वायु सेना प्रमुख और सचिव मौजूद रहेंगे। शो के पहले 3 दिन बिजनेस विजिटर्स और आखिरी 2 दिन आम लोगों के लिए रहेंगे। इसमें 5वीं जनरेशन के फाइटर जेट भी शामिल किए गए हैं। अमेरिकी एयरफोर्स ने अपने 5वीं जनरेशन के फाइटर जेट F-35 को और रूस ने अपने सुखोई-SU-57 को बेंगलुरु के एयर शो में प्रदर्शन के लिए भेजा है।
आसमान में दौड़ लगाते दिखे Tejas और Sukhoi, दिखाए कई करतब
more info :https://t.co/rGQu0eloo1#Tejas #Sukhoi #IndianAirForce #AirShow #Beerbiceps #AeroDisplay #HeartAttack #BoycottLaila #FighterJets #RashmikaMandanna pic.twitter.com/FJ8qt26QIm
— Encounter India (@Encounter_India) February 10, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- एयरो इंडिया हमें आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर संबंधों को बढ़ाने का मंच प्रदान करता है। हमें मिलकर आज की अनिश्चितता और सामने आ रही चुनौतियों से निपटने का प्रयास करना चाहिए। सुरक्षा की कमजोर स्थिति में शांति कभी प्राप्त नहीं हो सकती। हम सभी को मिलकर मजबूत बनना होगा, तभी हम शांति सुनिश्चित कर पाएंगे। वैश्विक अनिश्चितता के इस माहौल में भारत एक ऐसा बड़ा देश है जहां हम शांति और समृद्धि देख सकते हैं।
नेवी के जेट्स का भी प्रदर्शन होगा
नेवी MIG-29K, सीकिंग 42B, एंटी-शिप हेलीकॉप्टर, डेक बोर्न फाइटर- ट्विन इंजन डेक-बेस्ड फाइटर (TEDBF) और MH-60R का प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा नेवी का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट भी उड़ान भरेगा। इसे एयरोनॉटिकल डिजाइन एजेंसी (ADA) ने डिजाइन और HAL ने बनाया है।