ऊना/सुशील पंडित: ऊना में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा तथा नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में भाग लेने के लिए वे रविवार सायं ऊना पहुंचे। ऊना आगमन पर परिधि गृह में उपायुक्त जतिन लाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देशराज गौतम सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उनका गर्मजोशी भरा अभिनंदन किया।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री 26 जनवरी को प्रातः 10:45 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे छात्र स्कूल ऊना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे, मार्च-पास्ट की सलामी ग्रहण करेंगे तथा जिला वासियों को संबोधित करेंगे। समारोह की परेड में पुलिस एवं होमगार्ड की टुकड़ियों के साथ-साथ एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा नाट्य दलों द्वारा देशभक्ति और लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।उपायुक्त ने बताया कि मौसम की प्रतिकूलता की स्थिति में समारोह के आयोजन के लिए टाउन हॉल में वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
जतिन लाल ने कहा कि समारोह में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल सहित स्वास्थ्य, आयुष, कृषि, बागवानी, रेड क्रॉस, सामर्थ्य, पशुपालन तथा मत्स्य पालन विभाग से संबंधित झांकियां शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ झांकी, सर्वश्रेष्ठ स्टॉल तथा सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिले से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीरता पुरस्कारों से अलंकृत सेना के जांबाजों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समारोह स्थल पर ‘ईट राइट मेले’ की तर्ज पर स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें सरकारी विभागों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह भी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और उत्पादों से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
उपायुक्त जतिन लाल ने जिला वासियों से आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को सामूहिक उत्साह, गरिमा और उल्लास के साथ मनाएं।
