नई दिल्लीः जियो के ग्राहकों के लिए कंपनी ने 2 नए प्लान पेश किए हैं जिसमें ग्राहक को कालिंग और डाटा के साथ-साथ 3 महीने के लिए मुफ्त में Netflix भी देखने को मिलेगा। ग्राहकों अपनी सहूलियत के अनुसार प्लानस को सेलेक्ट कर सकते हैं, और उसका फायदा उठा सकते हैं। यह प्लान 1,299 रुपये और 1,799 रुपये के हैं। इन दोनों प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
1,299 रुपये वाले प्लान के फायदे
जियो के इस 1,299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा भी पा सकते हैं। साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS का फायदा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन यानी कि करीब 3 महीने की है।
1799 रुपये वाले प्लान के फायदे
वहीं जियो के दूसरे प्लान की बात करें तो यह 1799 रुपये वाला प्लान है, इसमें ग्राहकों को हर दिन 3जीबी डेटा के साथ हर दिन 100SMS का फायदा मिलता है। साथ ही इससें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। यह प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान ऑफर कर रहा है। बता दें कि नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान की कीमत एक महीने के लिए 199 रुपये है।