BSNL ने मचाया धमाल, अब बिना सेट-टॉप बॉक्स देख पाएंगे Live Tv Channels

BSNL ने मचाया धमाल, अब बिना सेट-टॉप बॉक्स देख पाएंगे Live Tv Channels BSNL ने मचाया धमाल, अब बिना सेट-टॉप बॉक्स देख पाएंगे Live Tv Channels

नई दिल्लीः पिछले कुछ समय से BSNL ने अपने ग्राहकों को सरप्राइज दिया है। अब BSNLकी एप के ज़रीए बिना किसी Set-top बॉक्स के फ्री में सभी Live TV चैनल देख सकेंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए Live TV ऐप की घोषणा की है। इस ऐप के जरिए आप अपने पसंदीदा टीवी चैनल का लाभ ले सकेंगे।

फिलहाल यह सर्विस मध्यप्रदेश टेलीकॉम सर्कल में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से बताया कि यह वायरलेस लाइव टीवी सर्विस FTTH यानी फाइबर-टू-द-होम इंटरनेट सर्विस के जरिए एक्सेस की जा सकेगी। इसके लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

इस सर्विस का आनंद लेने के लिए आपको अपने स्मार्ट टीवी में BSNL Live TV ऐप डाउनलोड करना होगा। फ्री में लाइव टीवी की सर्विस लेने के लिए आपके पास BSNL का FTTH ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको ‘9424700333’ नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद आप इस सर्विस की टेस्टिंग के लिए खुद को रजिस्टर कर पाएंगे। आपके पास BSNL की तरफ से इससे संबंधित मैसेज प्राप्त होगा।
इसके बाद आप ऐप में लॉग-इन कर पाएंगे और फ्री में Live TV को एक्सेस कर पाएंगे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *