नई दिल्लीः आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह आम हो गया है। पहले के आधार कार्ड पेपर स्टाइल में आते थे, जो जल्दी फट जाते हैं। ऐसे में आपको दोबारा से आधार कार्ड इश्यू कराना होता है। ऐसे में पीवीसी आधार कार्ड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पीवीसी आधार कार्ड जल्दी खराब नहीं होते हैं। पीवीसी आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन बनवाया जा सकता है। पीवीसी एक प्लास्टिक कार्ड होता है। यह कार्ड जल्दी से खराब नहीं होता है। इसमें क्यूआर कोड, माइक्रो-टेक्स्ट, होलोग्राम, और घोस्ट इमेज सिक्योरिटी मिलती है।
ऐसे बनवाएं PVC Aadhaar Card
– UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद My Aadhaar सेक्शन पर टैप करें, जहां आपोक Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर टैप करें।
– इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें और Send OTP ऑप्शन पर टैप करें।
– इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करना होगा। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे वेरिफाई करना होगा।
– फिर आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी दिखेगी। इसके बाद डिटेल वेरीफाई करनी होगी।
– इसके बाद Place Order बटन पर क्लिक करें और 50 रुपये का पेमेंट करना होगा।
– फिर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से पेमेंट करना होगा।
– इसके बाद PVC Aadhaar Card स्पीड को घर तक भेज पाएंगे। कार्ड 15 दिनों में स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक पहुंच जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें ई-आधार कार्ड
ई-आधार डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना होगा। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। आधार यूजर्स को यूआईडीएआई के MyAadhaar पोर्टल ttps://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/hi पर जाना होगा। इसके बाद mAadhaar ऐप का उपयोग करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।