India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी और 4.5 ओवर में खेल जारी था, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश की वजह से खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और आखिरकार मैच को रद्द (abandoned) कर दिया गया। मैच रद्द होने के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज़ 2-1 से जीत ली।
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎 🏆
Congratulations #TeamIndia on winning the 5⃣-match T20I series in Australia. 🇮🇳#AUSvIND pic.twitter.com/rCg6RusMtd
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा
मैच रद्द होने के बावजूद, टीम इंडिया ने सीरीज़ 2-1 से जीत ली। इससे पहले खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था और 48 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया था। यह सीरीज़ जीत टीम इंडिया के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले विदेश में खेला गया आखिरी टी20 मुकाबला था। अब वर्ल्ड कप से पहले भारत को घर पर दो टी20 सीरीज़ और खेलनी हैं।
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने गाबा में खेले गए इस मैच में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
1️⃣6️⃣3️⃣ Runs
1️⃣6️⃣1️⃣.3️⃣8️⃣ Strike Rate
4️⃣0️⃣.7️⃣5️⃣ Average
6️⃣8️⃣ Highest ScoreFor his sparkling and impactful performances, Abhishek Sharma has been named the 𝙋𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙎𝙚𝙧𝙞𝙚𝙨 🏅👏#TeamIndia | #AUSvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YBIxwm7gw0
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
सिर्फ 528 गेंदों में बनाए 1000 रन
अभिषेक शर्मा ने यह उपलब्धि सिर्फ 528 गेंदों में हासिल की। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे। अब अभिषेक ने सूर्या का रिकॉर्ड तोड़कर खुद को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का नया बादशाह बना लिया है।
इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के दम पर सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई नामी बल्लेबाज़ों को पछाड़ दिया है। उन्होंने इस सूची में फिल साल्ट (इंग्लैंड), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज) और फिन एलन (न्यूज़ीलैंड) जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया।
टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत
अभिषेक शर्मा की ये शानदार उपलब्धि और टीम इंडिया की सीरीज़ जीत आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत माने जा रहे हैं। टीम का आत्मविश्वास ऊँचा है और युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम को नई ताकत दे रहा है।