बीएमओ डॉअनिल अरोड़ा ने बताएं टीबी के लक्षण व बचाव के तरीके
कालेज के छात्रों को निक्षय मित्र बनाने के लिए किया प्रेरित
बद्दी/सचिन बैंसल: स्वास्थ्य विभाग ने भोजिया डेंटल कालेज में टीबी उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने कालेज से छात्रों को निक्षय मित्र बनाने के लिए प्रेरित किया। रैली कालेज परिसर से शुरू हो कर भुड्ड गांव तक निकली गई। इस दौरान बच्चों ने टीबी को जड़ से समाप्त करने की अपील की गई। इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए बीएमओ डॉ. अनिल आरोड़ा ने टीबी के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
लगातार खांसी होना व खांसी के साथ खून आना, हल्का बुखार, भूख न लगना व वजन कम होना का इसके लक्षण है। बद्दी – बरोटीवाला स्वास्थ्य खंड में करीब 800 रोगियो मे टीबी के लक्षण पाए गए है। अब कालेज व अन्य संस्थानों के मैच्योर छात्रों को इसका निक्षय मित्र बनाया जा रहा है। बद्दी व बरोटीवाला की पंचायत में सौ से अधिक निक्षय मित्र बना दिए गए है।
उन्होंने बताया कि बद्दी की फार्मा कंपनी डॉ. रैड़्डी टीबी रोगियों को राशन का किट देती है जिसे हर रोगी तक पहुंचाया जाता है। अभी तक उनके पास एक हजार से अधिक कीट पड़े है। इस मौके पर भोजिया डैंटल कालेज के प्रिंसीपल, स्वास्थ्य विभाग का सुपरवाईजर प्रिंस ठाकुर व अंजना ने यौन रोगों के बारे में बच्चों को जानकारी दी।