नई दिल्ली: हॉलीवुड के मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सिंगर ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रैंड ट्रैविस केल्सी के साथ सगाई कर ली है। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें दोनों काफी रोमांटिक होते हुए दिख रहे हैं। टेलर ने एक बड़ी सी डायमंड रिंग में फोटो भी फ्लॉन्ट की है।
तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए दिख रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए ट्रेलर ने कैप्शन दिया कि – ‘आपकी इंग्लिश टीचर और जिम टीचर की शादी हो रही है’। कपल ने अपनी पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है। दोनों ही अपनी इस सेरेमनी को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं। ट्रेलर और ट्रेविस की पहली मुलाकात 2023 में हुई थी। पहले दोनों में गहरी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। ट्रैविस ट्रेलर का एक कॉन्सर्ट अटैंड करने के लिए एरोहेड स्टेडियम में पहुंचे थे। वहीं पर उन्होंने ट्रेलर को फ्रैंडशिप बैंड दिया जिस पर उनका लकी नंबर लिखा हुआ था। फैंस को यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो ट्रेलर और ट्रैविस को दो साल डेट करने के बाद शादी की अनाउंसमेंट कर देंगे।
View this post on Instagram
जिस दौरान ट्रैविस ने ट्रेलर को फ्रैंडशिप बैंड दिया था तो उसे लेने से ट्रेलर ने मना कर दिया। इसके कुछ दिन बाद ट्रेलर ट्रैविस का गेम देखने के लिए स्टेडियम देखने गई थी। जब गेम खत्म हुआ तो दोनों वहां से साथ में कहीं चले गए। इसी दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई क्योंकि ट्रैविस को हमेशा उसके बाद ट्रेलर स्टेडियम में चियर करती हुई दिखी।
आखिर कौन है ट्रेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्सी?
ट्रेलर अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइट हैं। उनका जन्म 13 दिसंबर 1989 में हुआ। साल 2005 में उन्होंने Big Machine Records के साथ में एल्बम के लिए अपना पहला प्रोजेक्ट साइन किया है जो साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2008 में फीयरलेस एल्बम रिलीज हुई। इनके कई गाने हैं जो यूट्यूब पर बिलियन्स में सुने जा चुके हैं। ब्लैंक स्पेस और शेक इट ऑफ इसमें से ही एक है। ट्रैविस केल्सी की बात करें तो वह पेशे से एक फुटबॉलर हैं। वह 87 नंबर की जर्सी पहनते हैं। वह Kansas City Chiefs की ओर से खेलते हैं और Tight end उनकी पोजीशन रहती है। उनका जन्म 5 अक्टूबर 1989 में वेस्टलेक ओहियो में हुआ था।