एसडीएम बंगाणा ने दिया आश्वासन,सोमवार को कोर्ट में होगी वार्ता
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा की कुटलैहड़ टैक्सी यूनियन ने मंगलवार को बंगाणा बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। टैक्सी यूनियन के प्रधान दिलावाग सिंह राणा ने बताया कि उपमंडल बंगाणा में प्राइवेट गाड़िया टैक्सी बनकर सवारियां लेकर जाती हैं और हमने एक निजी गाड़ी को रंगे हाथों सवारियों सहित पकड़ा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधिकारी द्वारा उक्त प्राइवेट गाड़ी का चालान करने का हमें आश्वासन दिया गया लेकिन जब हमने पता किया तो उक्त गाड़ी का कोई चालान नहीं हुआ था। इसी रोष स्वरूप हमने मंगलवार को बंगाणा की सभी टैक्सियों की चाबियां पुलिस थाना में जमा करवा दीं और अपनी मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है।
ज्ञात रहे सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक उक्त सभी टैक्सी चालक अपनी मांग को लेकर कड़ी धूप में बैठे रहे। करीब शाम चार बजे बंगाणा उपमंडल के उपमंडलाधिकारी नागरिक सोनू गोयल पुलिस टीम के साथ टैक्सी चालकों से बात करने पहुंचे। लंबी खींचातानी के बाद यह निर्णय हुआ कि सोमवार को उक्त प्राइवेट गाड़ी चालक और टैक्सी यूनियन के प्रधान को टीम सहित एस डी एम बंगाणा कोर्ट के बुलाकर पूरी सच्चाई निकाली जाएगी। तब जाकर टैक्सी चालकों ने धरना प्रदर्शन बंद किया।
बहीं एस डी एम बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि सवारियों को ले जाना सबसे पहले टैक्सी चालकों का काम है क्योंकि टैक्सी चालक सरकार को टैक्स देते है। अगर कोई प्राइवेट गाड़ी चालक सवारियों को गाड़ी में बैठकर ले जाता पकड़ा जाता है तो पहली बार चालान के साथ उक्त गाड़ी चालक को बर्निग दे दी जाएगी। अगर दूसरी बार प्राइवेट गाड़ी चालक सवारियों सहित पकड़ा जाता है तो उक्त गाड़ी की रजिस्ट्रेशन रद्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। अगर सफर करना है और किराए पर गाड़ी करनी है तो केवल टैक्सी ही यूज करें।
जिससे खुद और परिवार भी सुरक्षित रहे। उन्होंने बंगाणा पुलिस को भी आदेश दिए हैं कि अगर टैक्सी चालक किसी प्राइवेट गाड़ी में सवारियों के होने की सूचना देते है तो आप भी टैक्सी चालकों की मदद कीजिए। बहीं टैक्सी यूनियन के प्रधान दिलवाग सिंह राणा ने कहा कि हमें बंगाणा प्रशासन पर पूरा भरोसा है और जो अवैध रूप से प्राइवेट गाड़ियों को टैक्सी बना कर सरकार को व टैक्सी चालकों को टैक्सी चुना लगा रहे हैं उन पर कानूनी करवाई होनी चाहिए।