तरनतारन। सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर गुंडागर्दी करने के मामले में एसएसपी तरनतारन अश्विनी कपूर के दिशा निर्देश पर सीआईए के प्रभारी सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए के प्रभारी ने बदमाशों की तलाश के लिए तरनतारन से पुलिस पार्टियां भेजी गईं।
गश्त के दौरान ए.एस.आई जब पुलिस पार्टी मनजिंदर सिंह के साथ गांव अलादीनपुर पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग गुरु का खूह तरनतारन में अवैध हथियारों का कारोबार कर रहे हैं और हथियारों के साथ फोटो/वीडियो अपलोड किया है। पुलिस पार्टी ने इन दोनों व्यक्तियों को पीड़ी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उनसे वाहन (एचआर 51 बीडब्ल्यू 1551) को जब्त कर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध बंदूक 12 बोर पंप एक्शन सहित 12 बोर के 08 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिनकी पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ कालू पुत्र दिलबाग सिंह निवासी भुल्लर और जर्मनजीत सिंह उर्फ जानू पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गुरु का खूह तरनतारन के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है।