तरनतारनः सीआईए टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान तस्कर को गिरफ्तार करके हेरोइन और नगदी बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान वाड़ा शेर सिंह निवासी महावीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने महाबीर सिंह से एक किलो हेरोइन और 35 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हेरोइन की खेप पाकिस्तान से आई थी।
पूछताछ के दौरान हेरोइन के बड़े नेटवर्क से जुड़े बदमाशों की गिरफ्तारी हो सकती है। एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि सीआईए स्टाफ इंचार्ज प्रभजीत सिंह को सूचना मिली थी कि महावीर सिंह सीमा पार से आने वाली हेरोइन की सप्लाई करता है और वह बड़ी खेप लेकर घर से निकला है। इस सूचना के आधार पर पट्टी और वाड़ा शेर सिंह के आसपास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान महावीर सिंह वहां पहुंचा और उसकी तलाशी ली गई।
जिससे 1 किलो हेरोइन और 500 रुपए के 70 नोट बरामद हुए। इस बारे में जब महावीर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बरामद पैसे हेरोइन की सप्लाई के हैं। एसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि फिलहाल महावीर से पूछताछ की जा रही है ताकि लोगों को हेरोइन सप्लाई करने वाले सभी आरोपियों और उसे हेरोइन कहां से मिली, को गिरफ्तार किया जा सके।