तरनतारनः सीमा पार तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत ज़िला तरनतारन की पुलिस ओर बीएसएफ द्वारा अलग-अलग गांब से हेरोइन तथा ड्रोन बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ओर बीएसएप के जवानों ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तरनतारन में पड़ते गांव कलस के खेतों में तलाशी अभियान के दौरान 540 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
इसके इलावा एक अन्य गांव कालिया में संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान 580 ग्राम हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया गया। शुरुआती जांच के दौरान पत चला कि बरामद किया गय ड्रोन और हेरोइन कथित तौर पर पाकिस्तान से आई थी ।