अजनालाः लोपोके पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव काकर तारीन में गोली लगने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया था। जिनका पोस्टमार्टम होने के लिए मृतकों के परिवार के सदस्य उनके शव लेने के लिए सिविल अस्पताल में सुबह से इंतजार कर रहे थे। देर शाम तक पोस्टमार्टम न होने और एक मृतक के शरीर से कोई गोली न मिलने पर परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद डीएसपी अटारी और अजनाला की मदद से डीएसपी पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाकर और सिविल सर्जन अमृतसर से बातचीत कर अन्य डॉक्टरों को बुलाकर मामला शांत कराया।
इस मौके पर बोलते हुए मृतकों के वारिसों ने डॉक्टरों की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल ही उन्होंने अपने मृत रिश्तेदारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अजनाला में छोड़ दिया था और वे सुबह से ही पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे थे लेकिन देर शाम हो जाने के बाद भी डॉक्टरों ने तस्सली बख्श पोस्टमार्टम नहीं किया। आरोप है कि इसके विपरीत उन्हें बताया गया कि मृतक के शरीर में गोली नहीं मिली है। परिजनों ने आरोप लगाए है कि किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत उन्हें परेशान करने किया जा रहा है। परिजनों ने मांग की कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।