मनोरंजन: बिग बॉस 19 में बड़ी-बड़ी बातें करने वाली तान्या मित्तल इस वक्त काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनके काफी मीम बन रहे हैं। उनकी बातें उर्वशी रौतेला को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। दुबई में बकलावा खाने से लेकर ताज महल के पीछे कॉफी पीने तक तान्या की कितनी ऐसी बातें जिनका अब यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं। यूजर्स अब उनकी जिंदगी के बारे में जानने के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं।
सलमान को सुनाया अपना हाल
शो के होस्ट सलमान खान के साथ बात करते हुए तान्या ने बताया था कि उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं थी। वो 6 बजे के बाद कभी बाहर नहीं गई। धार्मिक इंफ्लुएंसर बनने और साड़िया पहनने के कारण वो बिजनेस की दुनिया में उतर पाई हैं हालांकि तान्या की यह बातें सुनकर यूजर्स हैरान हो गए हैं और उन पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो के बाद उनकी सारी बातें झूठी पड़ती दिख रही हैं।
फोटोशूट करवाती दिखी तान्या
इस वीडियो में कभी भी छोटे कपड़े न पहनने का दावा करने वाली तान्या शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। सिर्फ फोटोशूट ही नहीं करवा रही बल्कि वीडियो में वो नाचती हुई भी नजर आ रही हैं। एक और वीडियो भी तान्या का सामने आया है जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ बीच पर क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने नाचती दिख रही है। ऐसे में इन सब वीडियोज के बाद उनकी बातें झूठी साबित हो गई हैं। दोस्तों के साथ हंसती-खेलती हुई तान्या को देखकर उनका झूठ साफ हो गया है। ऐसे में अब यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। यूजर्स ने कमेंट भी कर दिया है कि – ‘दीदी घर चले जाओ 6 बजने वाले हैं’।
कुछ यूजर्स का कहना है कि शायद ये तान्या का प्राइवेट बीच होगा ग्वालियर में। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘अरे लेकिन ये तो 30 साल होने के बाद सीधे दुबी से बिग बॉस में लैंड हुई है’। अपने पिता के हजारों बिजनेस, अपनी जिंदगी को मजे से जीने वाली तान्या की यह बातें सुनकर यूजर्स बोर हो गए हैं और उनका लगातार मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं।