नई दिल्लीः पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर चल रही तनातनी अब एक खूनी जंग में बदल गई है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के भीतर घुसकर एक भीषण हमला किया है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। सबसे हृदय विदारक बात यह है कि मरने वालों में ज़्यादातर मासूम बच्चे शामिल हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इस हमले की आधिकारिक पुष्टि करते हुए पाकिस्तान पर सीधा आरोप लगाया है।

तालिबान का कहना है कि यह हमला उनकी संप्रभुता का घोर उल्लंघन है और पाकिस्तान ने एक आम नागरिक के परिवार को निशाना बनाया है। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया है कि सोमवार देर रात पाकिस्तानी सेना ने खोस्त के गुरबुज़ जिले में हवाई हमला किया, जिसमें 9 मासूम बच्चों में से 5 लड़के और 4 लड़कियों और एक महिला की मौत हो गई। तालिबान प्रवक्ता ने बताया कि इसी रात पाकिस्तानी फौजों ने कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हमले किए, जिनमें 4 आम नागरिक घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान ने इसे “पाकिस्तान की आक्रामकता” करार देते हुए कड़ी निंदा की है और चेतावनी दी है कि इस तरह के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आम तौर पर इस्लामाबाद ऐसे आरोपों को खारिज करते हुए कहता रहा है कि वह टीटीपी जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ सीमा पार कार्रवाई करता है। पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यह नया घटनाक्रम दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों को और गहरे संकट में धकेल सकता है।