ऊना/सुशील पंडित: औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में जिला ऊना इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में मैसर्स बेक्टर फूड स्पेशलिटीज वर्कर्स यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यूनियन का वार्षिक चुनाव कराया गया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर द्वारा पुरानी कमेटी भंग करके नई कमेटी का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से बलवीर चंद को चेयरमैन और मंगू राम को प्रधान व दिनेश कुमार को महासचिव की जिमेदारी दी गई।इस मौके पर बोलते हुए नरेश ठाकुर कहा कि ज्यादातर उद्योगों में कामगारों की समस्याओं को अनदेखा किया जाता रहा है। इंटक यूनियन हमेशा मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यूनियन के प्रतिनिधि हमेशा कामगारों की समस्याओं को प्रबंधन वर्ग के आगे रखकर समस्याओं का समाधान करवाते रहे हैं ।
नरेश ठाकुर ने यूनियन प्रधान और चेयरमैन को आदेश दिया कि वह जल्द कमेटी के अन्य पदाधिकारी नियुक्त करके नई कमेटी का गठन करें और कामगारों को पेश आ रही समस्याओं को प्रबंधन वर्ग के साथ बैठकर उनका समाधान करवाएं। इस मौके पर मैसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियालिटीज वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित प्रधान मंगू राम ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह इसको पूरी निष्ठा और कर्तव्य पूर्ण समझकर निर्वहन करेंगे और कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के समय समय पर कामगारो की समस्याओं को प्रबंधन वर्ग के साथ मिलकर जल्द से जल्द हल करवाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर उन्होंने जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर व समस्त कामगारों का उनको प्रधान चुनने पर धन्यवाद किया। इस मौके जिला इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर हरोली ब्लॉक इंटक प्रधान विकास राणा विक्की , जिला युवा इंटक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उप अध्यक्ष आशुतोष वाली, जिला महा सचिव युवा इंटक विशाल अग्निहोत्री, जिला प्रेस सचिव विजय राणा, यूनियन के पूर्व प्रधान चमन लाल, इंटक नेता गोविंद राजपूत , कुलदीप प्रभाकर, अमित शर्मा, ओमकार, सुभाष चंद्, किशोरी लाल, अशोक कुमार, गुरचरण, जैसलमेर, जंगबहादुर , शिवकुमार, जीवन कुमार व बड़ी संख्या में अन्य कामगार भी मौजुद रहे।