कपूरथलाः सिविल अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सिस्टम डाउन होने के चलते सैंकड़ों मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सिस्टम डाउन होने के चलते सैंकड़ों मरीज कई घंटे से कतार में लगे रहे। वहीं पर्ची कटवाने के लिए काफी देर तक इंतजार कर रहे। बताया जा रहा है यह सिस्टम पूरे पंजाब में ही डाउन है। हालांकि SMO डॉ संदीप धवन ने बताया कि यह सिस्टम चंडीगढ़ से डाउन था, जो कि आधे घंटे बाद ठीक हो गया। वहीं लाइन में लगे मरीजों का कहना है कि वह सुबह से पर्ची कटवाने के लिए कतार में लगे है और सिस्टम डाउन ही बताया जा रहा है।
बता दे कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दावे आज कपूरथला के सिविल अस्पताल में खोखले साबित होते दिखे। जिसके चलते रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सिस्टम पूरे पंजाब में ठप्प चल रहा है। वहीं कपूरथला सिविल की स्थिति को देखा जाए तो दूर गांवों से आए सैंकड़ों लोग सुबह से लाइन में खड़े रहे और पर्ची कटवाने का इंतजार कर रहे। लेकिन सिस्टम डाउन होने की वजह से पर्ची नहीं बनी। बता दे कि पर्ची बनने के बाद ही मरीज संबंधित डॉक्टर के पास जाकर अपना उपचार करवा सकते हैं। सिस्टम डाउन के चलते कतार में लगे मरीजों की तस्वीरें जालंधर से भी आई है।
वहीं दूसरी तरफ SMO कपूरथला डॉ. संदीप धवन ने बताया कि पूरे पंजाब में ही यह सिस्टम डाउन है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिस्टम ठीक हो जायगा। जिसके बाद मरीज को उचित सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस सिस्टम डाउन से मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि बीते दिनों डायरेक्टर हेल्थ के दौरे के दौरान वर्दी न पहने 108 एम्बुलेंस के दो कर्मिओ को सस्पेंड कर दिया गया था। क्या अब इस सिस्टम डाउन की वजह से उच्च अधिकारियों पर भी कोई कार्रवाई होगी ?